दुनिया बदल ही गयी भजन लिरिक्स

दुनिया बदल ही गयी भजन लिरिक्स

जबसे देखी सूरत मैंने महाकाल की,दुनिया बदल ही गयी,दुनिया बदल ही गयी,ओ जबसे देखी सूरत मैंने महाकाल की,दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी,दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी………. उज्जैन की धरती पे बसे महाकाल है,देते सहारा सबको वो कालों के काल है,है पायी भस्मि जबसे मैंने महाकाल की,दुनिया बदल ही गयी, … Read more

ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए भजन लिरिक्स

ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए भजन लिरिक्स

ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए,कुछ तो पल निकालो भोले के गुणगान के लिए…… कई पुण्य किए होगे जो ये मानव तन है पाया,पर भूल गया भगवन को माया ने मन भरमाया,अब तक तो जीते आए घर परिवार के लिए,ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए…… तूने पाई पाई जोड़ी … Read more

मन मेरा मंदिर बनता जब भोले का ध्यान धरू भजन लिरिक्स

संसार सुंदर शिव से मेरे लीला अपरम पार,तीनो लोक के स्वामी मेरे महादेव दातार,ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय….. मन मेरा मंदिर बनता जब भोले का ध्यान धरू,तन मेरा मंगल होता जब भस्म माथे फेरु,करुणामयी हैं शंकर मेरे जटा में गंगा धार,ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय ॐ … Read more

दुख मेरे हरो भजन लिरिक्स

दुख मेरे हरो भजन लिरिक्स

चंदन चावल बेल की पतिया,शिव जी के माथे धरो, हे भोलानाथ दिगंबर,ये दुख मेरे हरो, हरो रे…. अगर चंदन का बश्म चढ़ाउ, शिव जी के पैयाँ पडु,नंदी उपर स्वार भयो रामा, मस्तक गंगा धरो,ये दुख मेरे हरो…… शिव शंकर जी को तीन नेत्र हैं, अद्भुत रूप धरो,अर्धंगी गौरी पुत्र गजानन, चंद्रमा माथे धरो,ये दुख मेरे … Read more

शंकर दयालु दूसरा तुमसा कोई नहीं भजन लिरिक्स

शंकर दयालु दूसरा तुमसा कोई नहीं भजन लिरिक्स

शंकर दयालु दूसरा,तुमसा कोई नहीं,देने से पहले तू जरा,क्यों सोचता नहीं,शंकर दयालु दुसरा,तुमसा कोई नहीं………. भस्मासुर ने भक्ति से,तुझको रिझा लिया,वरदान भस्म करने का,दानव ने पा लिया,तुझको ही भस्म करने की,पापी ने ठान ली,देने से पहले तू जरा,क्यों सोचता नहीं,शंकर दयालु दुसरा,तुमसा कोई नहीं………… गिरिजा की जिद पे था बना,सोने का वो महल,मोहरत कराने आया … Read more

सबसे प्यारा शिव का नाम भजन लिरिक्स

सबसे प्यारा शिव का नाम भजन लिरिक्स

शिव का नाम बड़ा है प्यारा,भोला भक्तो का है सहारा,तू शिव शिव जपले रे प्राणी,सदाशिव करेंगे बेड़ा पार…… गंगाधर वो है कैलाशी,बाघम्बर धारी अविनाशी,डमरू बजाए शमशान वासी,भर भर पिये वो भंग का प्याला,शंकर रहे सदा मतवाला,तू शिव शिव जपलें रे प्राणी,सदाशिव करेंगे बेड़ा पार….. गले में शेषनाग है सोहे,पार्वती शिव का मन मोहे,छवि देख मन … Read more

शिव आराधना भजन लिरिक्स

शिव आराधना भजन लिरिक्स

शिव ॐशिव ॐमंदिर में शिव के हो सुबह,शिव साधना में शाम हो,शिव ॐशिव ॐमंदिर में शिव के हो सुबह,शिव साधना में शाम हो,धड़कनो में वास शिव का,सांसो में शिव नाम हो,सांसो में शिव नाम हो,रम जाए शिव मन में मेरे,मन मेरा शिव का धाम हो,धड़कनों में वास शिव का,सांसो में शिव नाम हो,शिव ॐशिव ॐ … Read more

गोरे तन पर भस्म रमाये भजन लिरिक्स

गोरे तन पर भस्म रमाये भजन लिरिक्स

जय शिव शंकर हो हो जय त्रिशूलधर,हो हो जय शिव शंकर हो हो नमामि हर हर,जय शिव शंकर हो हो जय त्रिशूलधर,हो हो जय शिव शंकर हो हो नमामि हर हर,गोरे तन पर भस्म रमाये,सर्पमाल लटकाये भोले भंडारी,ओ भोले भंडारी,भोले भंडारी,ओ भोले भंडारी,गोरे तन पर भस्म रमाये,सर्पमाल लटकाये भोले भंडारी,ओ भोले भंडारी,भोले भंडारी,भोले भंडारी,जय शिव … Read more

कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले भजन लिरिक्स

मंगलम भगवान शम्भूमंगलम वृषवध्वजमंगलम पार्वतीनाथमंगलायतनोहर कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले,दुःख दर्द सब मिटा जा डमरू बजाने वाले,भोलेनाथ..……शम्भू विष पीके तुमने बाबा संसार को बचाया,भैरव के रूप में भी महाकाल बन के आया,दानव को फिर मिटा जा तांडव रचाने वाले,भोलेनाथ..……शम्भू दानव देव ऋषियों ने सबने है तुम्हे ध्याया,संतो के लिए बाबा सातो धाम … Read more

लगा लो मन को शंकर से भजन लिरिक्स

लगा लो मन को शंकर से भजन लिरिक्स

लगा लो मन शंकर से कंकड़ भी सोना बन जायेगा,कर लो भक्ति भोले की मन चाहा फल तू पायेगा,लगा लो मन शंकर से कंकड़ भी सोना बन जायेगा……… जब भी तेरा कठिन समय हो याद करो तुम उनको,पल में संकट कट जाता है दुःख होता है जिनको,दीन हीन पर कृपा बनाते है भोले भंडारी,तीनों लोकों … Read more